पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.4 ओवर में 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल और टिम साइफर्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 40 रन जोड़े। हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद कीवी टीम ने लगातार 3 विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 58/3 हो गया। गप्टिल 16 गेंद पर 19, टिम साइफर्ट 20 गेंद पर 35 और कप्तान केन विलियमसन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की।
ड्वेन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 45 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी 20 गेंद पर 31 रन बनाए। यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: अगर मैं विराट कोहली होता तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस नहीं आता - दिलीप दोषी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए नहीं रहेंगे उपलब्ध
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने खेली जबरदस्त पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने भी 5.2 ओवरों में 40 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। इसी स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों जबरदस्त की साझेदारी की। 112 के स्कोर पर मोहम्मद हफीज 29 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए। यहां से पाकिस्तान को 38 गेंद पर 62 रनों की जरुरत थी और उनके 8 विकेट बचे हुए थे। मोहम्मद रिजवान एक छोर पर टिके रहे और 59 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड - 173/7
पाकिस्तान - 177/6