केन विलियमसन अपना शतक पूरा करने के बादक्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में इस वक्त मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ बेहतर स्थिति में दिख रही है। पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं और मेहमान टीम से वो सिर्फ 11 रन ही पीछे हैं। कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से जबरदस्त शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन स्टंप्स के समय केन विलियमसन 112 और हेनरी निकोल्स 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं।न्यूजीलैंड ने आज अपनी पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसी स्कोर पर दोनों ही सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टॉम ब्लंडेल ने 16 और टॉम लैथम ने 33 रन बनाए। इसके बाद 71 रन के स्कोर पर दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए।200 run partnership now for Kane Williamson 108* and Henry Nicholls 79*. Team total now 271-3 at Hagley Oval. LIVE scoring | https://t.co/b0NeF5uHTI #NZvPAK pic.twitter.com/isdeNb9gHi— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 4, 2021ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 से अपना नाम लिया वापस, बताई बड़ी वजहकेन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभालादो विकेट लगातार गंवाने के बाद कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला और कीवी टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 215 रनों की अविजिति साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए ये जोड़ी काफी खतरनाक दिख रही है और अगर उन्हें इस टेस्ट मैच में बने रहना है तो इस जोड़ी को जल्द से जल्द आउट करना होगा। पाकिस्तानी टीम की तरफ से अभी तक शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया है।संक्षिप्त स्कोरपाकिस्तान - पहली पारी 297/10न्यूजीलैंड - पहली पारी 286/3STUMPS. Kane Williamson 112* Henry Nicholls 89* (215* run partnership) take the team to the close of play 286/3 and 11 runs behind Pakistan's 1st innings total. Great day of Test cricket at Hagley Oval #NZvPAK pic.twitter.com/SJXNoOmQRu— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 4, 2021ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने बताया कि वो वुमेंस बिग बैश लीग में क्यों नहीं खेलती हैं