न्यूजीलैंड (New Zealand) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को एक पारी और 176 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 186 रन पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। काइले जैमिसन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (11 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि कप्तान केन विलियमसन को दो मैचों में 388 रन बनाने एवं एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर 1/8 से आगे खेलना शुरु कर दिया। जल्द ही टीम ने 17 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। नाइट वाचमैन मोहम्मद अब्बास सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सलामी बल्लेबाज आबिद अली भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर में अजहर अली ने 37 रन बनाए। इसके अलावा हैरिस सोहेल ने 15 और फवाद आलम ने 16 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान भी सिर्फ 10 ही रन बना सके। 100 रन से पहले ही पाकिस्तान ने अपने छह अहम विकेट गंवा दिए थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 के लिए नीलामी की डेट आई सामने, 21 जनवरी तक देनी होगी रिटेंशन लिस्ट
काइले जैमिसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से की जबरदस्त गेंदबाजी
निचले क्रम में फहीम अशरफ ने 28 और जफर गौहर ने 37 रनों की पारी खेलकर संघर्ष करने की कोशिश जरुर की लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। न्यूजीलैंड के लिए काइले जैमिसन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए और मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 11 विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे और जवाब में न्यूजीलैंड ने 659 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। केन विलियमसन ने जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा था।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान - पहली पारी 297/10 एवं दूसरी पारी 186/10
न्यूजीलैंड - पहली पारी 659/6D
ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड