न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच आज से क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 297 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी की शुरुआत नहीं की है।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। सलामी बल्लेबाज शान मसूद बिना खाता खोले टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनका विकेट मेहमान टीम ने चार रनों के स्कोर पर गंवाया। उनके आउट होने के बाद आबिद अली और अजहर अली ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इसी स्कोर पर आबिद अली 25 रन बनाकर आउट हो गए।ये भी पढ़ें: हसन अली का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर बड़ा बयान, कहा 8वें रैंक की टीम ने भारत को हरा दिया थाअजहर अली और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए खेली बेहतरीन पारीमिडिल ऑर्डर में हैरिस सोहेल और फवाद आलम बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हैरिस सोहेल सिर्फ एक रन बना सके और पिछले मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले फवाद आलम दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 83 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और अजहर अली ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान 61 रन बनाकर काइले जैमिसन का शिकार बने।उनके आउट होने के बाद अजहर अली और फहीम अशरफ ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। हालांकि अजहर अली दुर्भाग्यशाली रहे और 93 रन पर आउट हो गए, वहीं फहीम अशरफ ने भी 48 रन बनाए। अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी जफर गौहर ने निचले क्रम में 34 रन बनाए और पाकिस्तान की पूरी टीम 297 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से काइले जैमिसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।संक्षिप्त स्कोरपाकिस्तान - पहली पारी 297/10Trent Boult takes the final wicket! Pakistan are all out for 297 on day one at Hagley Oval! Kyle Jamieson with his 3rd five wicket haul in Tests. Figures of 5-69. We will be back with the bat tomorrow in Christchurch! #NZvPAK pic.twitter.com/ZNo9dh0ZiZ— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 3, 2021ये भी पढ़ें: "मिस्बाह उल हक, यूनिस खान और वकार यूनिस कोच के तौर पर जीरो हैं"