हैमिल्टन टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के शानदार दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित की। केन विलियमसन ने 34 चौके और 2 छक्के की मदद से 251 रनों की मैराथन पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं और वो न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 470 रन पीछे हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 243/2 से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि टीम ने 8 रन और जोड़कर रॉस टेलर का बड़ा विकेट गंवा दिया। टेलर ने 38 रन बनाए और इसके बाद ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हेनरी निकोल्स 7, टॉम ब्लंडेल 14 और डैरिल मिचेल 9 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीत सकती है
केन विलियमसन ने खेली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी
हालांकि कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर टिके रहे और निचले क्रम में तेज गेंदबाज काइले जैमिसन ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 94 रनों की शानदार साझेदारी की। जैमिसन ने 51 रन बनाए और केन विलियमसन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 519 रनों पर घोषित कर दी।
पहली पारी में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज को क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने अभी तक सधी हुई शुरुआत दी है। दोनों बल्लेबाजों ने 26 ओवरों तक बैटिंग की और बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं। ब्रैथवेट 20 और कैम्पबेल 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ये दोनों बल्लेबाज चाहेंगे कि खेल के तीसरे दिन वो अपनी टीम के लिए एक बड़ी साझेदारी निभाएं।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड पहली पारी - 519/7D
वेस्टइंडीज पहली पारी - 49/0*
ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज