न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजन्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 12 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। कल के स्कोर 244/6 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 317 रन पर ऑल आउट हो गई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 460 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह कप्तानी टॉम लैथम ने की थी। हेनरी निकोल्स ने 174 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा तेज गेंदबाज नील वैगनर ने भी 42 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए थे।🏅 Personal highest scores for Henry Nicholls and Neil Wagner☝️ Five-fors for Tim Southee and Kyle Jamieson 👏 A maiden Test fifty for Joshua Da Silva🏆 Back-to-back innings wins to take the seriesRead the report from the second #NZvWI Test 👇— ICC (@ICC) December 14, 2020ये भी पढ़ें: 2 ऐसे उदाहरण जब प्रशंसकों ने महज छोटी सी बात पर भारतीय क्रिकेटरों का किया विरोधवेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही फ्लॉपवेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 131 रन पर ही आउट हो गई थी। जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 5 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन खेलने दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने संघर्ष तो जरुर किया लेकिन 317 रन पर ही सिमट गए। जॉन कैम्पबेल ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए और कप्तान जेसन होल्डर ने 60 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा ने भी 57 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने 3-3 विकेट चटकाए।हेनरी निकोल्स को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि काइले जैमिसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।संक्षिप्त स्कोरन्यूजीलैंड पहली पारी: 460/10वेस्टइंडीज पहली पारी: 131/10 एवं दूसरी पारी 317/10Fifteen consecutive home Tests without a defeat for 🇳🇿 💪 #NZvWI— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 14, 2020ये भी पढ़ें: आधुनिक क्रिकेट के 4 बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाज