New Zealand Whitewashed Pakistan: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रही, जहां उसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी। वहीं अब न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करते हुए पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। माउंट माउंगानुई में खेले गए बारिश से बाधित तीसरे वनडे में दोनों ही टीमों को 42-42 ओवर खेलने को मिले। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 40 ओवर में 221 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इसी तरह कीवी टीम ने 43 रन से मैच अपने नाम किया। कप्तान माइकल ब्रेसवेल (IPL में RCB का हिस्सा रह चुके हैं) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राइज मारिउ और माइकल ब्रेसवेल ने जड़े अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर निक केली 9 गेंद में 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, राइज मारिउ और हेनरी निकोल्स ने बखूबी पारी को बढ़ाया। इनकी साझेदारी की मदद से स्कोर 91 तक पहुंचा। निकोल्स ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। मारिउ अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और उनके बल्ले से 61 गेंदों में 58 रन आए। टिम साइफर्ट ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 29 गेंदों में 26 रन बनाकर चलते बने। डैरिल मिचेल ने 43 रनों का योगदान दिया। लोअर ऑर्डर में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने मोर्चा संभाला और एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले गए। ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
बाबर आजम के अलावा अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत में ही झटका लग गया और ओपनर इमाम-उल-हक को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद, अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आजम की जोड़ी ने स्कोर को 73 तक पहुंचाया। शफीक के बल्ले से 56 गेंदों में 33 रन आए। उस्मान खान सिर्फ 12 रन ही बना पाए। बाबर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 और तैय्यब ताहिर ने 33 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाया और पाकिस्तान की टीम अपनी पारी के दो ओवर शेष रहते ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से बेन सियर्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। वहीं, जैकब डफी को दो विकेट मिले। इसके अलावा तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ, जिसमें माइकल ब्रेसवेल भी शामिल रहे।