"आईपीएल 2022 नीलामी में डेविड वॉर्नर की इस कारण ज्‍यादा मांग नहीं होगी", पूर्व क्रिकेटर का बयान

डेविड वॉर्नर का पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ विवाद हुआ था
डेविड वॉर्नर का पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ विवाद हुआ था

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आईपीएल 2022 नीलामी (IPL 2022 Auction) में डेविड वॉर्नर (David Warner) की ज्‍यादा मांग नहीं होगी क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर (Australia Cricket team) की पहले जैसी साख नहीं रही है।

याद हो कि आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन के साथ डेविड वॉर्नर का विवाद हो गया था। वॉर्नर को बीच सीजन में कप्‍तानी से हटाया गया और फिर उन्‍हें टीम से ही बाहर कर दिया गया। विस्‍फोटक ओपनर को दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद ने ड्राफ्ट में नहीं चुना।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2022 नीलामी में विदेशी ओपनर के विकल्‍पों पर प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा, 'सबसे पहला नाम आपके दिमाग में आता है डेविड वॉर्नर, कि उनकी मांग जबरदस्‍त होगी, लेकिन उनकी वैसी साख अब बची नहीं है। उन्‍होंने काफी रन बनाए। वह मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन इसलिए मुझे लगता है कि कोई उन्‍हें कप्‍तान के रूप में नहीं देखता।'

youtube-cover

यह बताते हुए कि वॉर्नर को बड़ी रकम मिल सकती है, लेकिन क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि कुछ फ्रेंचाइजी उनमें जरा भी दिलचस्‍पी नहीं दिखाएंगी।

चोपड़ा ने कहा, 'मैंने सुना कि लखनऊ की उनमें दिलचस्‍पी नहीं थी। हैदराबाद ने तो उन्‍हें जाने ही दिया। मुझे नहीं लगता कि चेन्‍नई वॉर्नर के बारे में सोचेगी भी। मुंबई की भी वॉर्नर में दिलचस्‍पी रहने की उम्‍मीद न के बराबर है। मैं यह नहीं कह रहा कि वॉर्नर महंगे नहीं बिकेंगे। दिल्‍ली, पंजाब, आरसीबी या अहमदाबाद उन पर जमकर पैसे लगा सकती है।'

वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 41.59 की औसत से 150 मैचों में 5449 रन बनाए हैं।

क्विंटन डी कॉक होंगे होटेस्‍ट प्रॉपर्टी: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का मानना है कि डेविड वॉर्नर से ज्‍यादा मांग क्विंटन डी कॉक की होगी। उन्‍होंने कहा, 'क्विंटन डी कॉक होटेस्‍ट प्रॉपर्टी होंगे। मेरा मानना है कि वह वॉर्नर से महंगे बिकेंगे। ईमानदारी से कॉक सबसे महंगे ओपनर होंगे और इसका कारण है कि वह विकेटकीपर हैं, ओपनर हैं, बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं और अभी 29 साल के हैं।'

चोपड़ा ने बताया कि वॉर्नर और जॉनी बेयरस्‍टो पर कॉक को तरजीह क्‍यों मिलेगी। उन्‍होंने कहा, 'जब आप लंबे समय की सोचेंगे तो वॉर्नर पर कॉक को तरजीह मिलेगी। वह बेयरस्‍टो से आगे इसलिए रहेंगे क्‍योंकि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। हर कोई क्विंटन डी कॉक को अपनी टीम में लेना चाहेगा। उन्‍हें स्पिन के खिलाफ भी कोई परेशानी नहीं है।'

डी कॉक ने आईपीएल में 77 मैचों में 31.33 की औसत से 2256 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के अलावा कॉक ने दिल्‍ली कैपिल्‍टस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्‍व किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications