पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताई विराट कोहली की कप्तानी की तीन बड़ी विशेषताएं

Rahul
आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी और सौरव गांगुली की कप्तानी के बारे में भी बात की
आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी और सौरव गांगुली की कप्तानी के बारे में भी बात की

भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के विषय में विस्तार से समझाया है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के दिग्गज कप्तानों के अन्दर कौन सी विशेषताएं मौजूद हैं और उन्हें किस प्रकार से इन विशेषताओं से मदद मिलती है। कप्तान विराट कोहली को लेकर भी उन्होंने कुछ पॉइंट साझा किये और बताया कि कप्तान कोहली बाकी कप्तानों से कैसे अलग हैं।

यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली के जीवन पर बनेगी फिल्म, यह दिग्गज अभिनेता निभाएगा दादा का किरदार!

आकाश चोपड़ा ने कप्तान विराट कोहली की तीन बड़ी विशेषताएं बताते हुए कहा कि विराट कोहली पहले कप्तान थे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दिया और उन्होंने सबसे पहले अपनी फिटनेस सुधारी और फिर बाकी खिलाड़ियों से कहा कि यदि आप फिट रहेंगे, तो टीम में आपका स्वागत है। विराट कोहली ने फिटनेस को सबसे पहली तवज्जो दी है। इसके साथ ही वह एक आक्रामक कप्तान भी हैं और उनका अग्रेसन मैदान पर बखूबी दिखाई देता है। विराट कोहली मैदान पर रहते हुए दर्शकों को भी खेल में शामिल करते हैं। अंत में वह भारतीय क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने हर बार कहा कि यदि आप टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, तो जी जान लगाकर खेलना चाहिए।

यह भी पढ़ें - सबसे तेज गेंदबाजी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है? शोएब अख्तर ने दिया जबरदस्त जवाब

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य कप्तानों को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने सौरव गांगुली की कप्तानी के दो गुण बताएं, जिसमें टैलेंट को पहचानना और बाकी दिग्गज खिलाड़ियों की सलाह लेकर नेतृत्व करना रहा है। एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर भी उन्होंने तीन विशेषताएं बताई और कहा कि वह खिलाड़ी को तैयार करते थे, दूसरा उनका मैदान पर बर्ताव बेहद ही शांत रहता था और अंत में वह खिलाड़ियों को आगे रखते थे और मुसीबत आने पर खुद जिम्मा संभालते थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment