दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नए मुख्य कोच डैनियल विटोरी (Daniel Vettori) की प्रशंसा की है और कहा है कि वह इस टीम को आगे ले जाने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।
पिछले दो सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही हैदराबाद की टीम ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को इस पद से हटा कर विटोरी को कार्यभार सौंपा है। विटोरी हैदराबाद दूारा खेले पिछले 6 सीजनों में उनके चौथे कोच होंगे। उनसे पहले टाॅम मूडी, ट्रेवर बेलिस और ब्रायन लारा ये भूमिका निभा चूकें हैं।
विटोरी को एक अद्भुत व्यक्ति - एबी डीविलियर्स
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, डीविलियर्स ने विटोरी की इस पद पर नियुक्ति के बाद उन्हें एक अद्भुत व्यक्ति करार दिया। डीविलियर्स ने कहा,
मैंने डैनियल विटोरी के साथ, उनके खिलाफ और उनके तहत भी खेला है। यह काफी दिलचस्प है। डैनियल सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के रूप में जा रहे हैं। वह कुछ साल पहले RCB के कोच थे जब मैं उनके तहत खेल रहा था। क्या अद्भुत और शानदार व्यक्ति है।
डीविलियर्स ने आगे ये भी कहा कि विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं, इसके अलावा उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके दिल में हमेशा खिलाड़ियों की बेहतरी की चिंता रहती है। डीविलियर्स ने कहा,
वह हमेशा खिलाड़ियों के सर्वोत्तम हित को दिल में रखते हैं और आप ऐसा ही प्रकार के कोच की इच्छा रखते हैं। आप सनराइजर्स से एक अच्छे सीजन की उम्मीद करें। उनके पास एक युवा टीम है और मुझे लगता है कि डेनियल उन्हें आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं।
बता दें कि विटोरी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोच किया हुआ है, जिसमें उन्होंने 2014 से 2018 तक इस फ्रैंचाइजी के साथ काम किया था। अंतरराष्ट्रीय रूप में भी, विटोरी के पास समृद्ध कोचिंग अनुभव है और वर्तमान में वह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं।