एशिया कप के लिए हुआ अफगानिस्तान टीम का ऐलान, 6 साल बाद हुई ऑलराउंडर की वापसी

Afghanistan v Namibia - ICC Men
अफगानिस्तान एशिया कप के ग्रुप बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ शामिल है

एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने में अब 3 दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने अपने 17 खिलाड़ियों की घोषणा इस टूर्नामेंट के लिए कर दी है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए दो बड़े बदलाव किये है, जिसमें करीम जनत (Karim Janat) और शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) को जगह मिली है, तो चोटिल वफादार मोमंद और अजमतुल्लाह ओमारजाई को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

आपको बता दें कि करीम जनत ने एकदिवसीय फॉर्मेट में केवल 1 ही मैच में हिस्सा लिया है। साल 2017 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला। अब 6 साल बाद एशिया कप में उनकी वापसी इस फॉर्मेट में हो रही है। शराफुद्दीन अशरफ ने भी पिछले डेढ़ साल से वनडे क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने जनवरी 2022 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था।

वनडे सीरीज में सुपड़ा साफ़ होने के बाद भी हशमतुल्लाह शाहीदी ही इस अहम टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। टॉप ऑर्डर में रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान मौजूद होंगे, तो दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में राशिद खान और मोहम्मद नबी का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान एशिया कप के ग्रुप बी में शामिल है, जहाँ टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 3 सितम्बर को लाहौर के मैदान पर खेला जायेगा तो 5 सितम्बर को ही लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच आयोजित होगा।

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now