Create

इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप नहीं हुआ श्रीलंका का दिग्गज खिलाड़ी, बड़ा कारण आया सामने

Rahul
 इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 23 जून से होगी
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 23 जून से होगी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम का ऐलान इंग्लैंड दौरे के लिए कर दिया है। श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) में कुल 24 सदस्यों को शामिल किया गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए आजकल अतिरिक्त खिलाड़ी टीमों के साथ ट्रेवल करते हैं। लेकिन इस टीम में उनके दिग्गज व अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) नहीं है। एंजेलो मैथ्यूज को पितृत्व अवकाश (पेटरनिटी लीव) के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की पत्नी को तीसरा बच्चा होने वाला है, जिसके कारण उन्होंने इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया।

यह भी पढ़ें - WTC Final के लिए मैच रेफरी व अंपायरों की हुई घोषणा

एंजेलो मैथ्यूज को हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिला था। और यह समझा जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप किया गया है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार उनको पितृत्व अवकाश (पेटरनिटी लीव) सौंपा गया है, जिसके कारण वह इस अहम दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए एक नई टीम बनाने जा रहा है, जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों की भरमार होगी। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी, जिसके कारण टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में सबसे नीचे है।

यह भी पढ़ें - RCB का बल्लेबाज टी20 ब्लास्ट में नए चैलेंज के लिए तैयार, कल से शुरू होगा टूर्नामेंट

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अनुबंध विवाद के बीच खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने का निर्णय लिया। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हाल ही में किया, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय व 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इस दौरे की शुरुआत 23 जून से होगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम

कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नान्डो, पथुम निसंका, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फर्नान्डो, चैरिथ असालंका, दसुन शनाका, वनिंदु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, दुश्मन्था चमीरा, इसुरु उडाना, असिथा फर्नान्डो, जुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नान्डो, शिरान फर्नान्डो, लक्षण संदाकन, अकीला धनंजय, प्रवीन जयविक्रमा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment