CPL से हुई जमैका तलावास की छुट्टी, नई टीम के नाम की हुई घोषणा

(Photo Courtesy: CPL Twitter)
(Photo Courtesy: CPL Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के अगले सीजन से पहले बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में एक नई टीम की एंट्री हुई है। जबकि चैंपियन टीम जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) की छुट्टी हो गई है। जिस नई टीम को इस लीग में जोड़ा गया है उसका नाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua & Barbuda Falcons) है। नई टीम का एलान 20 फरवरी को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मंगलवार को किया गया।

इस मौके पर वर्ल्ड वाइड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष कृष्णा पेरसोड ने कहा कि ‘एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स रिपब्लिक बैंक कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक अद्भुत ऊर्जा और शक्ति लेकर आएगी। हम इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हर सदस्य हमारे शानदार फैंस के साथ हमारे घर एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में टीम के अंदर एक विजेता की संस्कृति स्थापित करना चाहते हैं। मैदान के बाहर भी जीत और सफलता की एक संस्कृति लेकर आए।’

कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले दो सीजन में एंटीगुआ की एक फ्रेंचाइजी एंटीगुआ हॉक्सबिल्स खेली थी। हालांकि पहले दो सीजन में यह टीम सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी थी। जिसके बाद इस टीम को सैंट किट्स और नेविस पैट्रियॉट्स के साथ साल 2015 में रिप्लेस कर दिया गया था।

एंटीगुआ और बारबुडा टीम की एंट्री का मतलब है कि जमैका में सीपीएल 2024 के मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार सीपीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि जमैका आधारित फ्रेंचाइजी बनाने के प्रयास होंगे। यह 2025 तक बन सकता है।

बता दें कि सीपीएल से हटने वाली जमैका तलावास सीपीएल में तीन बार चैंपियन रह चुकी है। इस टीम ने साल 2013, 2016 और 2022 में खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इनकी जगह सीपीएल में एंट्री लेने वाली एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स पर शानदार प्रदर्शन करने की बड़ा जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि सीपीएल के अगले सीजन का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है। इस लीग का खिताबी मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।

App download animated image Get the free App now