इंग्लैंड (England Cricket Team) को रविवार को लॉर्ड्स पर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट में 43 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम इस हार के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। इससे पहले उसे हेडिंग्ले में 2 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
बता दें कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला था। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे रही थी और मुकाबला अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रही थी। मगर जॉनी बेयरस्टो (10) के स्टम्पिंग होने से स्थिति बदल गई।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर की है जब बेयरस्टो ने कैमरन ग्रीन की बाउंसर को विकेटकीपर के पास जाने दिया और अंपायर के ओवर की घोषणा करने से पहले क्रीज से बाहर निकल गए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चालाकी दिखाते हुए पीछे से गेंद स्टंप्स पर मार दी और बेयरस्टो को पवेलियन लौटना पड़ा।
जॉनी बेयरस्टो के आउट होने पर जमकर विवाद हुआ। एमसीसी के क्रिकेट कानून में 20.1.2 में बताया गया है कि जब फील्डिंग टीम और बल्लेबाज दोनों विकेट पर मान ले कि गेंद अब नहीं खेली जा सकती है तो इसे डैड गेंद मान लिया जाता है। इस घटना में फील्डिंग टीम ने खेल में सक्रिय थी और इसलिए बेयरस्टो को आउट दिया गया।
बेयरस्टो के विवादित स्टम्पिंग पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने चुप्पी तोड़ी है। स्टोक्स ने कहा कि वो कभी इस तरह मैच नहीं जीतना चाहेंगे। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, 'मैं इस तथ्य पर हंगामा नहीं करूंगा क्योंकि यह आउट दिया गया। अगर यही विरोधी टीम के साथ हुआ होता तो मैं अंपायर्स पर ज्यादा दबाव बनाता और पूछता कि थर्ड अंपायर से इस बारे में सलाह ली या नहीं। मैं खेल भावना के बारे में सोचता तो क्या मैं ऐसा करना पसंद करता? ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच विनिंग पल हो था, लेकिन क्या मैं इस तरह मैच जीतना पसंद करता? मेरे लिए जवाब ना होता। हमें आगे बढ़ना होगा।'
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड दमदार वापसी करते हुए 1-2 से सीरीज का अंतर कम करने की कोशिश करेगा।