इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 16 जून से एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत होने वाली है। उससे पहले मेजबान टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा ले रही है और तीसरे दिन जीत के बेहद करीब है। ऐसे में आगामी एशेज टेस्ट सीरीज के 2 मैचों के लिए इंग्लैंड टीम ने अपने 16 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ चुने गए सभी खिलाड़ी इन दोनों टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। पहला मैच 16 जून से एजबेस्टन में खेला जायेगा तो दूसरा मुकाबला 28 जून को लॉर्ड्स में आयोजित होगा।
आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जोश टंग को एशेज सीरीज के लिए भी शामिल किया गया है। जबकि चोट के चलते बाहर रहे जेम्स एंडरसन और ओली रोबिंसन को भी टीम में बनाये रखा है। टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में ही होगी, तो विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो पर भी भरोसा कायम रखा है और एक बार फिर बेन फॉक्स को नजरंदाज किया है।
इंग्लैंड टीम ने आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच भी बैजबॉल का नमूना पेश किया है। आयरलैंड को पहले पारी में 172 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने 6 से ज्यादा के औसत से 524/4 का स्कोर बनाया और पारी को घोषित की। हालांकि दूसरी पारी में आयरलैंड ने जबरदस्त वापसी की है और लेकिन मैच मेजबान टीम की गिरफ्त में है। इंग्लैंड ने पिछले 1-2 साल में आक्रामक क्रिकेट खेला है और आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका यह रवैया देखने को मिल सकता है।
एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के 16 खिलाड़ी
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग।