एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रोमांचक ढंग से अपने नाम किया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने 371 रनों का टारगेट था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 327 रनों पर सिमट गई। लेकिन इस मैच में कई विवादित और चर्चा करने के पल सामने आये। सबसे पहले बेन डकेट के कैच को लेकर विवाद खड़ा हुआ और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर द्वारा जॉनी बेयरस्टो के स्टम्पिंग ने सुर्खियाँ बटोरी हैं। बेयरस्टो के स्टम्पिंग पर भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आई है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने हैरान करने वाला बयान सामने रखा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जॉनी बेयरस्टो के स्टम्पिंग को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'मैं इस सन्दर्भ में अपना कोई तथ्य शामिल नहीं करना चाहूँगा। अगर वह आउट था तो आउट था। यदि उनका पैर क्रीज के उस तरफ होता, तो मैं अंपायर्स पर दबाव बनाता कि या तो वो इसे छोड़े या इसपर विचार करें और खेल भावना को लेकर सोचता। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक मैच विनिंग मोमेंट था लेकिन इस तरह से मैच जीतने के तरीके पर मुझसे सवाल किया जाए तो, मेरा जवाब 'नहीं' होगा।
बेन स्टोक्स ने अंपायर के फैसले का सम्मान किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े किये हैं। आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन की एक शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो नीचे झुके और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई। इसके बाद ही सारा विवाद शुरू हुआ। जैसे ही गेंद कैरी के पास पहुंची, बेयरस्टो क्रीज से बाहर आ गए। अगले ही सेकेंड कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया और कंगारू टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। बेयरस्टो और बेन स्टोक्स इस स्टम्पिंग को लेकर मैदान पर हैरान रह गए। साथ ही मैदान पर मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया को चीटर कहते हुए बू करना शुरू कर दिया।