बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर चल रहे पहले एशेज टेस्ट (Ashes 2023) मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब मैच का नतीजा आखिरी दिन निकलेगा, जोकि बेहद रोमांचक होने वाला है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 107/3 स्कोर बना लिया है और जीत से अभी भी 174 रन दूर है।
चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को स्कोर 28 रनों से आगे बढ़ाया। ऑली पॉप और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पॉप ने 14 रन बनाये और पैट कमिंस की एक बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को तेज करना चाह लेकिन नाथन लायन ने उन्हें पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई। हैरी ब्रूक भी जल्द ही लायन का शिकार बने। रूट और ब्रूक ने 46-46 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 20 रन बनाये और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। अंत में मोईन अली के 19 रन और पुछल्ले बल्लेबाजों ने जबरदस्त योगदान दिया।
ऑली रॉबिन्सन (27 रन), ब्रॉड (10* रन) और एंडरसन (12 रन) ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में मिली 7 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर के रूप में पहला विकेट 61 रनों के स्कोर पर गिरा। वॉर्नर ने 36 रन बनाये लेकिन उसके बाद मार्नस लैबुशेन 13 रन और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा जोखिम न लेते हुए स्कॉट बोलैंड को नाईट वाचमैन के रूप में भेजा और उन्होंने इस किरदार को साबित भी किया।
चौथे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन बना लिए हैं और उस्मान ख्वाजा (34 रन) के साथ बोलैंड (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। पहला एशेज टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया 174 रन दूर है।