एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की तरह इस टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) का दबदबा इंग्लैंड (England) के ऊपर कायम है। आज हुए तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और पहली पारी में टीम 325 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम ने पहली पारी में 91 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में भी कंगारू टीम ने 130/2 का स्कोर बना लिया है और कुल बढ़त 221 रनों की हो गई है।
दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर पलटवार किया था लेकिन तीसरे दिन का खेल 278/4 के स्कोर से शुरू हुआ। दिन की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को आउट कर बड़ा विकेट प्राप्त किया। उसके बाद हैरी ब्रूक भी 50 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो भी कमाल नहीं दिखा पाए और 16 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई जबकि एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर 188/1 था और टीम के आखिरी के 9 विकेट 137 रनों पर गिरे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए तो हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर अर्धशतकीय साझेदारी की। जोश टंग ने वॉर्नर को 25 रनों पर पगबाधा आउट किया। उसके बाद ख्वाजा ने मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर 60 रन जोड़े और लैबुशेन भी 30 रनों पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। दूसरे छोर पर उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उनका साथ देने के लिए पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे।
दिन के अंतिम समय में बारिश ने दस्तक दी और उसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त करना पड़ा। उस्मान ख्वाजा 58 रन और स्मिथ 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 221 रनों की बढ़त बना ली है।