एशेज सीरीज (Ashes 2023) का चौथा टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांचक ढंग से खत्म हुआ। तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को असली बैजबॉल का मजा चखाया। इंग्लैंड की पहली पारी 592 रनों पर सिमट गई और इस दौरान टीम का रन रेट 5.49 रहा जोकि टेस्ट क्रिकेट में आम बात नहीं है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले कुछ महीनों से इसी प्रकार का क्रिकेट खेला है और इस सीरीज में इंग्लैंड ने वापसी के इरादे मजबूत कर दिए हैं।
इंग्लैंड टीम ने पहली पारी के आधार पर 275 रनों की मजबूत बढ़त बनाई, जिसके जवाब में मेहमान टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 113/4 का स्कोर बना चुकी है और अभी भी 162 रन पीछे चल रही है। चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है लेकिन चौथे और पांचवे दिन बारिश की मार देखने को पड़ सकती है, जिसकी वजह से नतीजे पर फर्क पड़ने की उम्मीद है।
बात करें आज के खेल की तो इंग्लैंड ने 384/4 से आगे खेलना शुरू किया। बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। बेन स्टोक्स 51 और हैरी ब्रूक 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद बेयरस्टो नाम का भूचाल का सामना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया। जॉनी बेयरस्टो ने 81 गेंदों पर 99 नाबाद बनाये क्योंकि वह दूसरे छोर पर खड़े रह गए और मेजबान टीम की के सभी बल्लेबाज आउट हो गए। बेयरस्टो ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े।
कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन ख्वाजा 18 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। इसके बाद वॉर्नर भी 28 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबूशेन के बीच 43 रनों की अहम साझेदारी हुई लेकिन मार्क वुड ने पहले स्मिथ और फिर ट्रेविस हेड का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। स्टंप्स तक मार्नस लैबुशेन 44 और मिचेल मार्श 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।