इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का आखिरी मुकाबला द ओवल के मैदान पर आज से शुरू हुआ। पहले दिन मेजबान टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और अपने बैजबॉल गेम को दर्शाया लेकिन इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम 300 रनों से पहले ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बैजबॉल खेल फेल होता हुआ दिखाई दिया। हालांकि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 91 गेंदों पर 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 61/1 का स्कोर बना लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 62 रन जोड़े। जैक क्रॉली 22 रन और बेन डकेट 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 5 रन पर आउट हुए, तो बेन स्टोक्स 3 और जॉनी बेयरस्टो केवल 4 रन बनाकर फ्लॉप रहे। मोइन अली ने 34 रनों की अहम पारी खेली और हैरी ब्रूक के साथ 100 से अधिक की साझेदारी की। हैरी ब्रूक ने 91 गेंदों पर 85 रन बनाये जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाये।
अंत में क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने 49 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुँचाया। मार्क वुड ने 28 व क्रिस वोक्स ने 36 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने भी अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए 49 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने 24 रन बनाये और उनका विकेट क्रिस विक्स ने लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 26 व मार्नस लैबुशेन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेहमान टीम अभी भी 222 रन पीछे है।