Ashes 2023 : जॉनी बेयरस्टो के शब्दों पर भड़के स्टीव स्मिथ, बहसबाजी का वीडियो आया सामने

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Two
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Two

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो और मैदान पर खिलाड़ियों के बीच में शब्दों का बाण ना चले, ये शायद क्रिकेट इतिहास में कम ही देखा गया है और ऐसा सिलसिला वर्तमान एशेज (Ashes 2023) सीरीज में भी जारी है, जहां हर मैच के बाद कोई नया विवाद जन्म ले ले रहा है। लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और पिछले मैच में एक बड़े विवाद का केंद्र रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच तनातनी देखने को मिली।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 28वें ओवर में जब स्मिथ मोइन अली की गेंद को सीधा बेन डकेट के हाथों में मार गए, तो विकेट के पीछे खड़े बेयरस्टो ने उनके साथ छींटाकशी करने की कोशिश की और कुछ अटपटा सा कह दिया जब वे पवेलियन की ओर लौट रहे थे।

बेयरस्टो के शब्दों से भड़के स्मिथ

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ, दूसरी पारी में केवल 2 रन बना कर ऑउट हो गये, मगर जब वे पवेलियन की ओर जाने को मुड़े तो बेयरस्टो ने उन्हें कुछ कहा, जिसपर वो भड़क उठे, और वापस मुड़ कर उनसे पूछा, तुमने अभी क्या बोला दोस्त? जिसपर इंग्लैंड के विकेटकीपर ने जवाब दिया कि मैंने तो बस चीयर्स कहा, और कहा कि तुमसे अब बाद में मिलूंगा। मगर बाद में जारी हुई वीडियो में पता चला कि बेयरस्टो ने स्मिथ को उनके उपनाम से पुकारते हुए कहा था, "तुमसे फिर मिलेंगे स्मज"।

बता दें कि इस घटना के पीछे का मुख्य कारण पिछले टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग को माना जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को तब आउट कर दिया था, जब वे कैमरन ग्रीन की एक गेंद को छोड़ने के बाद क्रीज से बाहर ये सोच कर निकल गए थे कि गेंद डेड हो चुकी है। इस निर्णय को लेकर पूर्व क्रिकेटर और जानकारों ने अपनी-अपनी राय रखी, जहां किसी ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया, तो किसी ने इसे क्रिकेट नियम के तहत सही ठहराया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now