Ashes 2023 : 'क्या आप 60 ओवर में 400 रन बनाओगे?', केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की रणनीति सुनकर दी हैरानी भरी प्रतिक्रिया

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two

इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के अपने तौर-तरीकों में काफी बदलाव किया है। खासतौर में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी काफी आक्रमक हो गई है, जिसका असर ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के मुताबिक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम मैच के चौथे दिन सिर्फ 60 ओवर बल्लेबाजी करने की योजना बनाकर आई थी।

जब हैरान हो गए केविन पीटरसन

दरअसल, स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए पीटरसन ने ऐसा दावा किया कि,

"मैंने चौथे दिन की शुरुआत होने से पहले ऐसा सुना कि मेज़बान टीम सिर्फ 60 ओवर तक ही बल्लेबाजी करना चाहती है।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"इंग्लैंड द्वारा पहले दिन घोषित की गई पारी से मेरा ध्यान अभी तक नहीं हटा है और, जब किसी ने मुझे इस सुझाव के बारे में बताया तो मैं दंग रह गया, मैंने कहा, 'क्या तुम मजाक कर रहे हो?' 'क्या आप 60 ओवरों में 400 रन बनाने जा रहे हैं?'"

इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 393 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके सभी को हैरान कर दिया था। वो भी तब, जब जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद मौजूद थे।

इस स्कोर का जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा (141) के शतक के बदौलत 386 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस वजह से इंग्लैंड को पहली पारी से सिर्फ 7 रन की बढ़त मिली और जब वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो शुरुआत से ही सभी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए।

इस चक्कर में उन्होंने तेजी से विकेट भी गंवाए और आखिरकार 66.2 ओवरों में 273 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन जीत के लिए 174 रन चाहिए और 7 विकेट उनके हाथ में है। खास बात यह है कि पहली पारी में शतक लगाने वाले उस्मान ख़्वाजा 34 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। वही, अगर इंग्लैंड को यह मैच जीतना है तो उन्हें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे 7 विकेट चटकाने होंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now