Ashes 2023 : आउट या नॉटआउट? - बेन स्टोक्स से हुई बहुत बड़ी गलती, स्टीव स्मिथ के कैच पर मचा बवाल

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 146 रनों की दरकार है
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 146 रनों की दरकार है

एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवां मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है जिसका आज पांचवां दिन है। मुकाबले के आखिरी दिन लंच तक कंगारू टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 384 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 238 रन बना लिए हैं और क्रीज पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड की जोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी के साथ मौजूद है। लंच होने से ठीक पहले इंग्लिश टीम के पास इस साझेदारी को तोड़ने का एक बेहतरीन मौका था लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गलती के चलते मेजबानों ने यह मौका गँवा दिया।

Ad

दरअसल, स्टोक्स से यह कैच लंच ब्रेक होने से ठीक पहले मोइन अली के 66वें ओवर में छूटा। ओवर की पहली गेंद को स्मिथ डिफेंस करना चाहते थे लेकिन गेंद में एक्स्ट्रा बाउंस होने के चलते वह स्मिथ के ग्लव्स पर लगकर गली में बेन स्टोक्स की ओर चली गई। स्टोक्स ने लम्बी छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया लेकिन जब वह जमीन पर लैंड कर रहे थे, तब गेंद उनके हाथों से छटक गई।

एक बार देखने में ऐसा लगा कि स्टोक्स गेंद हवा में ऊपर फेंककर जश्न मनाने की तैयारी में थे और तब गेंद फिसल गई। हालाँकि, रीप्ले में देखने पर पता चला कि जमीन पर लैंड करते समय गेंद स्टोक्स के हाथों से फिसल कर नीचे गिर गई थी। थर्ड अंपायर ने भी इस पर बल्लेबाज के हक फैसला सुनाया।

वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस फैसले से लगता है खुश नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैच का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में आउट या नॉटआउट लिखते हुए फैंस से प्रतिक्रिया देने को कहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मैच में इंग्लैंड से भारी लग रहा है। लंच के बाद बारिश का खलल पड़ने से दूसरा सेशन उसी में धूल गया। हालाँकि, बारिश अब रुक चुकी है और खेल शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications