ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक कांटेदार मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस 5 मैचों की सीरीज में 2–0 की बढ़त बना ली।
मगर दोनों कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच हमेशा की तरह इस मुकाबले में भी एक बड़े विवाद ने जन्म ले लिया, और वो था, इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विवादास्पद स्टम्पिंग, जिससे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे से अंजाम दिया था।
इस स्टम्पिंग को लेकर विशेषज्ञों की मिली–जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कोई इसे बिल्कुल गलत और खेल भावना के विरुद्ध बता रहा है, तो कोई इसके समर्थन में अपना पक्ष रख रहा है। अब इस निर्णय के पक्ष में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना समर्थन जताया है, और एलेक्स कैरी के स्टम्पिंग करने के तरीके को सही ठहराया है।
एलेक्स कैरी के खेल की समझ की प्रशंसा करनी चाहिए- रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने ट्वीट करते हुए इस स्टम्पिंग को जायज ठहराने के लिए अपने तथ्यों को रखा और साथ ही एलेक्स कैरी के खेल की समझ की प्रसंशा करने की बात कही। अश्विन ने कहा,
हमें एक तथ्य को बिल्कुल स्पष्टता से समझना चाहिए। टेस्ट मैच में कीपर कभी उतनी दूरी से स्टंप पर हमला नहीं करेगा, जबतक उसने या उसकी टीम ने ऐसे कोई पैटर्न नहीं पहचाना हो कि बैटर बॉल छोड़ने के बाद अपने क्रीज से बाहर निकलता है, जैसा की बेयरस्टो ने किया। हमें उस व्यक्ति (एलेक्स कैरी) के खेल की समझ की प्रशंसा करनी चाहिए, ना की इसे अन्याय या खेल भावना के विरुद्ध बताना चाहिए।
बता दें कि कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर को छोड़ने के बाद जॉनी बेयरस्टो गेंद के पूरी तरह डेड होने से पहले क्रिज से बाहर निकल गये थे, जिसका फायदा उठाते हुए एलेक्स कैरी ने गेंद विकेट पर मार कर आउट की अपील कर दी, मैदानी अंपायर ने इस निर्णय का फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा और फिर थर्ड अंपायर ने जांच परख कर बेयरस्टो को आउट करार दिया।