Ashes 2023 : 'बेन स्‍टोक्‍स के कैच छोड़ने का मलाल, मैच जीतकर हम खुश हैं', स्‍टीव स्मिथ ने स्‍वीकार की अपनी बड़ी गलती

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने रविवार को लॉर्ड्स पर एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 43 रन से पटखनी दी और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (110 और 34) (Steve Smith) को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

स्‍टीव स्मिथ ने मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (155) की पारी की जमकर तारीफ की और साथ ही कहा कि उनके कैच छोड़ने का मलाल रहा। स्मिथ ने जीत के बाद कहा, 'बेन स्‍टोक्‍स अविश्‍वसनीय खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वो बल्‍लेबाजी कर रहे थे, उन्‍होंने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाए। वो संभवत: पहले बल्‍लेबाज थे, जिन्‍होंने हवा के दूसरी तरफ शॉट घुमाए और सभी कनेक्‍ट हुए। कैच छोड़ने के समय मुझे कुछ समझ नहीं आया। विकेट के स्‍क्‍वायर में खड़े होना मुश्किल था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'बेन स्‍टोक्‍स जैसे बल्‍लेबाज को जीवनदान देने से मुश्किल खड़ी हो जाती है। हम पहले भी कई बार ऐसे देख चुके हैं। भाग्‍य की बात रही कि हम उन्‍हें आउट करने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी पारी शानदार रही।' याद दिला दें कि बेन स्‍टोक्‍स तब 114 रन पर खेल रहे थे, जब स्मिथ ने उनका कैच छोड़ा था।

स्मिथ ने अपने शतक के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारे लिए बोर्ड पर रन टांगना जरूरी था। हम पहले ही दिन से गेंदबाजी करने के बारे में बातचीत कर रहे थे। हमें जरुरत थी कि विकेट निकाले, लेकिन स्‍कोरबोर्ड पर सम्‍मानजनक रन टंगे हो।' लॉर्ड्स टेस्‍ट में शॉर्ट गेंद का मुकाबला भी देखने को मिला।

इस बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'पिच पर दोहरी गति थी। जब गेंद पुरानी हो जाए तो भी गेंद अच्‍छा उछाल प्राप्‍त कर रही थी। जब आप गेंद आगे डाले तो भी बल्‍लेबाज को तकलीफ हो रही थी। एक तरीका था कि स्‍कोरबोर्ड पर रन ज्‍यादा नहीं बनने दें और यह दोनों टीमों के लिए कारगर साबित हुआ।'

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्‍ट खेल रहे नाथन लियोन ने पैर में गंभीर चोट होने के बावजूद बल्‍लेबाजी की और खूब वाहवाही लूटी। लियोन की बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'इंग्‍लैंड की टीम खतरनाक ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है। उन्‍हें लक्ष्‍य का पीछा करना पसंद है। पिच पर बल्‍लेबाजों को मुश्किल हो रही थी। तब नाथन लियोन ने गजब का हौसला दिखाया और हमारे लिए कुछ रन बनाए। अंत में यही रन हमारे लिए जरूरी साबित हुए।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications