Ashes 2023 : जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर घायल होने के बाद क्‍या महसूस हुआ था? स्‍टीव स्मिथ ने कर दिया खुलासा

England v Australia - 2nd Specsavers Ashes Test: Day Four
England v Australia - 2nd Ashes Test: Day Four

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के प्रमुख बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बताया कि 2019 एशेज सीरीज (Ashes Series 2019) में लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान जब इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की घातक बाउंसर पर वो चोटिल हुए थे तो कैसा महसूस कर रहे थे। स्मिथ ने बताया कि उन्‍हें लगा कि दर्जन भर बीयर का नशा हुआ है।

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्‍ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। स्मिथ 2019 एशेज सीरीज के टेस्‍ट के बाद पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर टेस्‍ट मैच खेलेंगे। याद दिला दें कि आर्चर की गेंद पर घायल होने के बाद स्मिथ कुछ देर के लिए मैदान पर ही गिरे पड़े थे, जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हुए।

कुछ समय के बाद स्मिथ क्रीज पर लौटे, लेकिन जल्‍द ही एलबीडब्‍ल्‍यू आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। फिर वो मैच में कनकशन के कारण बाहर हो गए थे। स्मिथ ने लीजेंड ऑफ द एशेज पॉडकास्‍ट पर बातचीत में कहा, 'वो बहुत मुश्किल समय था। मुझे एक गेंद हाथ पर लग चुकी थी, कुछ गेंदों पर पुल शॉट खेले, लेकिन बल्‍ले के ऊपरी हिस्‍से में गेंद लगकर गई। कुछ गेंदें गैप में गई। फिर मेरे सिर के पिछले हिस्‍से में गेंद लगी, जिससे काफी दर्द हुआ। उस समय मुझे एहसास नहीं हुआ कि कनकस्‍ड है। मैं मैदान के बाहर गया और टेस्‍ट दिए व सभी को पास किया।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'जब मैं आउट होकर लौटा, तब कुछ एहसास हुआ। करीब आधा घंटे बाद मेरा सिर भारी होने लगा और ईमानदारी से कहूं तो लगने लगा कि मैंने दर्जन भर बीयर पी रखी है।'

स्मिथ ने बताया कि बारिश से बाधित लॉर्ड्स टेस्‍ट में उन्‍हें गेंद पकड़ने में काफी तकलीफ हो रही थी। उन्‍होंने कहा, 'तब बादल घिरे हुए थे। लॉर्ड्स अपने आप में काफी मुश्किल मैदान है क्‍योंकि जब गेंदबाजी मेंबर्स एंड से हो रही हो तो वहां लोग बैठे हुए थे और साइटस्‍क्रीन अन्‍य मैदानों के समान बड़ी नहीं थी। कुछ भटकाव था वहां, लेकिन वो ऐसा दिन था जब गेंद अच्‍छी तरह नजर नहीं आ रही थी।' बता दें कि स्मिथ के लॉर्ड्स टेस्‍ट में बाहर होने से मार्नस लैबुशेन का करियर खिल उठा था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment