Ashes 2023 : 'MCC मेम्बर्स का रवैया बेहद ही निराशाजनक था', उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान देते हुए जताई नाराजगी

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में कई वाद-विवाद देखने को मिले। जॉनी बेयरस्टो को स्टम्प आउट करने के बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का माहौल ही बदल गया। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के प्रति नाराजगी दर्शाई, तो लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में MCC मेम्बर्स ने खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी भी की, जिसके चलते एमसीसी को सोशल मीडिया के माध्यम से माफ़ी भी मांगनी पड़ी है। इसके अलावा एमसीसी ने 3 मेम्बर्स को तत्काल प्रभाव से निष्कासित भी कर दिया है।

लॉन्ग रूम में एमसीसी मेम्बर्स ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस घटना को लेकर उस्मान ख्वाजा ने चैनल 9 से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैदान पर भीड़ अच्छी थी, विशेष रूप से यहाँ के MCC सदस्य बहुत अच्छे होते हैं और उस दौरान कुछ बातें जो सदस्यों के मुँह से निकल रही थीं वह वास्तव में निराशाजनक हैं और मैं बस खड़े होकर इसका मुकाबला नहीं कर रहा था। इसलिए मैंने बस कुछ लोगों से बात की उनमें से कुछ लोग कुछ बहुत बड़े आरोप लगा रहे थे। मैंने कहा, ठीक है, यह यहाँ आपकी सदस्यता है। इसलिए मैं बस उन्हें याद दिला रहा था। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह काफी अपमानजनक है। मैं एमसीसी सदस्यों से बहुत बेहतर की उम्मीद करता हूं।'

हमने बिना शर्त ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी- एमसीसी

एमसीसी ने एक बयान जारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बिना शर्त माफी मांगी और इस माफी नामे में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा,

लॉर्ड्स की लॉन्ग रूम विश्व क्रिकेट में अद्वितीय है और पवेलियन से खिलाड़ियों को गुज़रना बहुत विशेष है। आज की सुबह के खेल के बाद, भावनाएं काफी ऊंची थीं और कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्यों के साथ, एक छोटी संख्या के सदस्यों द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से व्यवहार हुए।
हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम से बिना शर्त माफी मांगी है, और हम अनुशासनिक प्रक्रियाओं के माध्यम से उन सदस्यों के साथ संबंध स्थापित करेंगे, जिन्होंने हमारी उम्मीद के मानक को बनाए नहीं रखा। किसी को ग्राउंड से निकालने की आवश्यकता नहीं थी और मुझे खुशी है कि इस दोपहर के सत्र के लिए जब खिलाड़ी फिर से फील्ड पर लौटे, तो इसका दोहराया नहीं गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now