Asia Cup 2023 : कोलंबो की जगह नए मैदान पर हो सकते हैं सुपर 4 के मुकाबले, अहम कारण से लिया जाएगा बड़ा फैसला

India Pakistan Asia Cup Cricket
India Pakistan Asia Cup Cricket

कोलंबो में पहले से निर्धारित एशिया कप (Asia Cup 2023) के बाकी मैचों को हंबनटोटा में स्थानांतरित किया जा सकता है, क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद बारिश के कारण मैचों के प्रभावित होने के जोखिम को कम करने की कोशिश कर रही है। श्रीलंका के इस शहर, हंबनटोटा में आमतौर पर सितंबर महीने में कोलंबो और पल्लेकेले की तुलना में काफी कम बारिश होती है, यही वजह है कि मैचों को वहां स्थानांतरित करने पर जोर दिया जा रहा है।

श्रीलंका के इस शहर में होंगे बाकी मैच!

हालांकि, श्रीलंका के दक्षिणी तट पर मौजूद इस मैदान पर मैचों को स्थानांतरित करने में कुछ मुश्किलें भी हैं। दरअसल, यह मैदान मूल रूप से सोरियावेवा के एक छोटे शहर के पास मौजूद एक जंगल में स्थित है। इस मैदान से आसपास का कोई भी शहरी क्षेत्र या हाई क्वालिटी वाला कोई भी होटल कम से कम 45 मिनट की दूरी पर उपलब्ध है। अब चूंकि एशिया कप के बाकी मैचों के लिए मैदान बदलने की संभावित योजना देर से बनी है, तो ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि सुपर-4 में खेलने वाली 4 टीमों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मैच के अधिकारियों, कमेंटेटरों और प्रसारण दल के लिए पर्याप्त कमरे उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो को श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बीते सोमवार को बताया कि, "इस टूर्नामेंट के अंतिम चरण को कोलंबो से हंबनटोटा में स्थानांतरित करने में लॉजिस्टिक्स ही एकमात्र बाधा बनी हुई है।" हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, हंबनटोटा को मैच आयोजन स्थल के लिए चुन लिया गया है।

बता दें कि, पिछले कुछ वर्षों में कोलंबो ने सितंबर महीने में सीमित ओवर्स के मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में शहर में काफी बारिश हुई है। कोलंबो शहर के उत्तरी इलाकों में बाढ़ भी आई है, जो खेतारामा स्टेडियम से ज्यादा दूर नहीं है। इस बारिश और पल्लेकेले में पाकिस्तान बनाम भारत मैच के रद्द होने से प्रसारकों और टूर्नामेंट आयोजकों में चिंता बढ़ गई। पल्लेकेले में भारत-नेपाल मैच पर भी बारिश का असर पड़ा था, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच पूरा हो पाया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment