इस बार का एशिया कप (Asia Cup 2023) पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों मिलकर आयोजित कर रहे हैं, और इन दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी शानदार जीत के साथ एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की है। पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को मात दी तो वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने अपने खास प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश को हरा दिया।
एशिया कप में पहली जीत के बाद श्रीलंकन कप्तान ने दी प्रतिक्रिया
गुरुवार, 31 अगस्त को एशिया कप का दूसरा मैच मेज़बान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेला गया। इस मैच में टॉस तो बांग्लादेश ने जीता था, लेकिन उसके बाद अंत तक मैच का हर एक चरण श्रीलंका ने जीत लिया। अंत में, श्रीलंका ने बांग्लादेश को सिर्फ 39वें ओवर में ही 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका अपने वनडे इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा (11) जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। इस बड़ी जीत के बाद पिछले साल की एशिया कप विजेता टीम श्रीलंका के कप्तान दसुन शानाका ने कहा कि,
"जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, उन्हें इस जीत का पूरा श्रेय जाना चाहिए। खासतौर, पर (महेश) थीक्षणा ने शुरुआत की, फिर धनंजय डी सिल्वा और फिर मथीशा पथिराना, जिसने बेहतरीन गेंदबाजी की। यह विकेट काफी पेंचीदा था।"
श्रीलंकन कप्तान ने इसके आगे अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,
"जिस तरह से सदीरा (समरविक्रमा) ने बल्लेबाजी की, आज उनका दिन था, और (चरिथ) असलांका तो पिछले दो साल से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। यह श्रीलंकन क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं।"
बहराल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच पर गौर करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 164 रन पर ऑल-आउट हो गई।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन मध्यक्रम के दो बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलांका ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मथीशा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।