एशेज सीरीज (Ashes 2023) के इतिहास पर नजर डालें तो इसका हमेशा से विवादों से नाता रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच की राइवलरी को सभी अच्छे से जानते हैं और यही वजह है कि अक्सर मैच के दौरान कुछ विवादित घटनाएं देखने को मिल जाती है। ऐसा ही एक वाकया इस बार भी सीरीज के दूसरे टेस्ट में देखने को मिला था जो कि लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था।
मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को अनोखे ढंग से आउट करके पवेलियन भेज दिया था और इसपर काफी विवाद भी हुआ था। इस बीच पहली बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस घटना को याद करते हुए इसके बाद के लंच रूम के सीन के मजेदार वाकये के बारे में बताया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बेयरस्टो ने दूसरी पारी में 10 रन बनाये थे। कैमरन ग्रीन के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने गेंद को डेड मानकर अपनी क्रीज छोड़ दी थी लेकिन पीछे से कैरी ने गिल्लियां गिराकर आउट की अपील कर दी। इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था। मैच के बाद कंगारू टीम ने इस रन आउट को लीगल बताया था और कहा था कि उन्होंने नियमों के तहत बेयरस्टो को आउट किया था।
इस बीच 7 Cricket पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रन आउट के बाद लंच रूम के मजेदार सीन के बारे में बताया। मार्नस लैबुशेन ने कहा,
हम सभी लंच रूम में थे और जॉनी बेयरस्टो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। बेयरस्टो को छोड़कर सभी खाना खा रहे थे। इसके बाद टीवी पर रन आउट का वीडियो आया और बेयरस्टो ने देखने के बाद गुस्से में कहा, क्या आप लोग इससे खुश हो? इस पर डेविड वॉर्नर ने चिकन निगलने के बाद कहा, हां बहुत।
उस्मान ख्वाजा ने बताया,
सभी लंच कर रहे थे लेकिन बेयरस्टो बैठे रहे, उन्होंने खाने को छुआ तक नहीं और मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था। ड्रेसिंग रूम के बाहर जब मैं निकला तो कुछ इंग्लिश फैंस हंस रहे थे।
मिचेल मार्श ने खुलासा किया कि लंच रूम में मैं कन्धें नीचे झुकाकर हँसते हुए अपना सूप पी रहा था और जॉनी की तरफ देखने के बाद अपनी नजरें नीचे झुका लेता था। ट्रेविस हेड ने बताया कि मैं बेयरस्टो की तरफ पीठ करके खाना खा रहा था लेकिन मुझे मालुम था वो हमें ही देख रहे हैं।