ICC Cricket World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया का पूरा कार्यक्रम, चेन्नई में भारत के साथ होगा पहला मैच

India v Australia - ICC Cricket World Cup 2019
India v Australia - ICC Cricket World Cup 2019 (Image - Getty)

आईसीसी (ICC) ने इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी। पहला मैच पिछली बार की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी पहला मैच होगा। आइए हम आपको सबसे ज्यादा बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के सभी मैचों की जानकारी देते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच मेज़बान टीम भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 13 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा। 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच भी लखनऊ में ही आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2 के खिलाफ खेला जाएगा।

इस टीम का चौथा मैच 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेला जाएगा, जबकि पांचवा मैच 25 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-1 के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया का छठां मैच 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा, वहीं सातवां मैच 4 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम का आठवां मैच 7 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई में खेला जाएगा, जबकि आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान में खेला जाएगा।

8 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया, चेन्नई

13 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ

16 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2, लखनऊ

20 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

25 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-1, दिल्ली

28 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

4 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद

7 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, मुंबई

12 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, पुणे

इस लीग स्टेज के बाद 15 नवंबर को मुंबई में पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इन सभी मैचों के बाद अंत में 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now