IND vs PAK वर्ल्ड कप मैच पर बाबर आज़म ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, भारतीय परिस्थितियों का किया अहम जिक्र

India Cricket World Cup
India Cricket World Cup

आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के मैच के साथ होगी। इस वर्ल्ड कप में भारत (Indian Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

हालांकि, भारतीय फैन्स के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को उस महामुकाबले का इंतजार है, जो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 तारीख को खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बाबर आज़म ने क्या कहा?

वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले सभी टीमों के कप्तान ने एक साथ मिलकर पत्रकारों के जवाब दिए, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म से अहमदाबाद स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"हम उस मैच के लिए उत्साहित हैं। हम पहली बार भारत आए हैं। हम भारत के साथ होने वाले बड़े मैच के लिए काफी उत्साहित भी हैं, लेकिन उससे पहले हमारे दो मैच और भी हैं, तो हम पहले उनपर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हम एक दिन में एक मैच पर फोकस करेंगे और उसके बाद भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

इसके बाद बाबर से भारत में पहली बार भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से खेलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"हमें यहां पाकिस्तान जैसी ही पिचें और परिस्थितियां मिल रही हैं। एशियाई परिस्थितियां लगभग एक जैसी ही होती है। हमें यहां आए एक सप्ताह हो चुका है, और जितना अभी तक देखा है, उससे लगता है कि पाकिस्तान और भारत की परिस्थितियों में ज्यादा फर्क नहीं है। हालांकि, यहां कि बाउंड्रीज़ छोटी हैं, तो गेंदबाजों के लिए जरा सी भी गलती करने का मार्जिन नहीं है, इसलिए हम उसी हिसाब से अपनी योजनाएं बना रहे हैं, और वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment