स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच जंग के लिए उत्साहित है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, दी बड़ी प्रतिक्रिया

England & Pakistan Net Sessions - ICC Men
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उतरेंगे बाबर आजम

वर्ल्ड कप में अपनी निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। यहां पाकिस्तान टीम को 15 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम ने अपने नए टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) की नेतृत्व में जमकर तैयारियां की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले बाबर आजम (Babar Azam) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बाबर और स्मिथ के बीच जंग देखने को लेकर रोमांचित हूं।

आईसीसी से बात करते हुए उस्मान ख्वाजा ने बाबर आजम और स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘बाबर आजम तीनों फॉर्मेट के मौजूदा समय में सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। वहं स्टीव स्मिथ हमारे समय के महानतम बल्लेबाज हैं। जब यह दोनों यहां बेनॉड-कादिर सीरीज में उतरेंगे तो यह रोमांचक होगा। बाबर आजम की स्मिथ से तुलना करना बिल्कुल स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की तुलना करने के बराबर है।’

उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा कि ‘बाबर ने न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा किया है। वह यहां भी पहले शतक लगा चुके हैं। यह पाकिस्तान की सबसे मजबूत टीमों में से एक है जो ऑस्ट्रेलिया आई है। उनके पास बाबर हैं, इमाम उल हक है और अब्दुल्ला शफीक हैं सभी ने बहुत सारे रन बनाए हैं। उनके पास हमेशा से शानदार तेज गेंदबाजी रही है और स्पिन भी यह बिल्कुल टक्कर वाली सीरीज होगी।’

आपको बता दें कि बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के औसत प्रदर्शन के बाद तीनो फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे। फैंस को यही उम्मीद है कि कप्तानी जाने के बाद बाबर आजम अपने बल्ले से और भी रन बरसाएंगे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now