टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी श्रीलंका दौरे (Sri Lanka vs India) पर जाने से पहले मुंबई के एक होटल में क्वारंटाइन में थे लेकिन जैसे ही सभी खिलाड़ियों का क्वारंटाइन खत्म हुआ तो सभी होटल के बायो बबल में रहते हुए एक साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आये हैं। साथ ही जिम सेशन में भी सभी खिलाड़ी एक साथ मेहनत करते हुए दिखाई दिए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस युवा टीम की कमान दी गई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बीच चल रहे एक अनोखे मुकाबले को लेकर पोस्ट किया और दर्शकों से पूछा कि यह मैच कौन जीत रहा है?
यह भी पढ़ें - इस दिन शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2021, भारत में नहीं होगा टूर्नामेंट!
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए एक फोटो अपलोड किया, जिसमें कप्तान शिखर धवन और उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार प्लेस्टेशन में फुटबॉल गेम का एक मुकाबला खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी ध्यानपूर्वक इस मुकाबले में एक दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्लेस्टेशन टाइम, कौन जीत रहा है यह मुकाबला, शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार? बीसीसीआई द्वारा पूछे गए इस सवाल पर दर्शकों ने अपने-अपने जवाब दिए।
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा जुलाई में होगा और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 13 जुलाई से खेली जाएगी। उसके बाद 3 मैचों की ही टी20 सीरीज 21 जुलाई से खेली जाएगी और सभी मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम के हेड कोच के रूप में पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को चुना गया है। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम 28 जून को कोलोंबो के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें - पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 1983 वर्ल्ड कप के कुछ अनदेखे फोटो शेयर किये, दिल की बात भी कही