भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज फिर से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के बड़े मुकाबले के टिकटों की बिक्री करने का फैसला लिया है। साथ ही पुणे के मैदान पर होने वाले भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबले के भी टिकट साथ में बेचे जायेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट जारी करते हुए यह बड़ी जानकारी इंडियन क्रिकेट टीम के फैन्स को दी है। आज रात 8 बजे से दर्शक आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं।
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भारत के दो जबरदस्त आगामी मैचों के लिए अपने टिकट प्राप्त करें। अहमदाबाद और पुणे में क्रमशः पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दो वर्ल्ड कप लीग मैचों के टिकट आज लाइव होंगे, जिनकी बिक्री भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से होगी।' बीसीसीआई द्वारा टिकट की बिक्री समय पर न करने से फैन्स काफी निराश है। उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी के प्रति अपनी नारजगी जाहिर की है। टिकट वेबसाइट पर दर्शकों को घंटों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। ऐसे में सभी अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जारी कर रहे है।
हाल ही में बीसीसीआई ने भारत-पाक मुकाबले के लिए निकाले थे 14 हजार टिकट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही टिकटों को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ-साथ आईसीसी (ICC) पर भी कई बड़े सवाल खड़े हुए है। क्रिकेट के इस महाकुम्भ के पहले मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड में मैदान लगभग खाली रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने बोर्ड और आयोजन समिति को कटघरे में लिया। हालांकि इन सब से निपटने के लिए बोर्ड ने कुछ दिनों पहले 14 हजार टिकटों की बिक्री की थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 दिन बाद 14 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जायेगा, तो 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।