डेविड वॉर्नर की पत्‍नी ने लीडरशिप बैन पर दिया बेबाक बयान

डेविड वॉर्नर की पत्‍नी ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के फैसले पर सवाल खड़े किए
डेविड वॉर्नर की पत्‍नी ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के फैसले पर सवाल खड़े किए

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ मार्च 2018 में केपटाउन टेस्‍ट के दौरान बॉल टेंपरिंग कांड (Ball Tampering Scandal) में शामिल होने के कारण ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) पर आजीवन लीडरशिप प्रतिबंध लगा दिया गया था। डेविड वॉर्नर की पत्‍नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (Cricket Australia) के इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि स्‍टीव स्मिथ को ऑस्‍ट्रेलिया का उप-कप्‍तान बनाने को लेकर वॉर्नर परिवार नाखुश है। स्मिथ को एशेज 2021-22 से पहले ऑस्‍ट्रेलिया का उप-कप्‍तान बनाया गया था। तब से वो इस पद पर बने हुए हैं। यह ध्‍यान देने वाली बात है कि स्‍टीव स्मिथ खुद भी बॉल टेंपरिंग कांड में शामिल थे और इसमें कैमरुन बेनक्रॉफ्ट का नाम भी शामिल था।

कैंडिस वॉर्नर ने ट्रिपल एम से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से 9 या 10 मैचों में वॉर्नर ने बतौर कप्‍तान केवल एक मैच गंवाया है। हां यह मुझे परेशान करता है। मुझे अन्‍याय पसंद नहीं हैं। इसलिए मुझे तकलीफ होती है। मेरी जिम्‍मेदारी तब अपने पति से सवाल करने की नहीं बल्कि उस समय उनका साथ निभाने की थी।'

याद दिला दें कि सैंडपेपर कांड में स्मिथ और वॉर्नर दोनों दोषी पाए गए थे। तब क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था। तब उस सीजन में दोनों से कुछ आकर्षक अनुबंध छीन लिए गए थे। आईपीएल में स्मिथ को राजस्‍थान रॉयल्‍स और वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्‍तानी छोड़नी पड़ी थी।

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर से कप्‍तानी व उप-कप्‍तानी का पद छीन लिया था। आरोन फिंच को सीमित ओवर कप्‍तान बनाया गया था जबकि टिम पेन को टेस्‍ट कप्‍तानी सौंपी गई थी। डेविड वॉर्नर इस समय ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं।

Quick Links