WTC 2021-23 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बेस्ट प्लेइंग इलेवन, तीन भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

India v Australia - 2nd Test: Day 1
जडेजा-अश्विन और पंत को मिली जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 (WTC Final) की सर्वेश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस डब्लूटीसी प्लेइंग इलेवन (WTC XI) में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के 3-3 खिलाड़ियों को जगह दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इलेवन में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख़्वाजा (Usman Khawaja) और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को रखा है। 2022 की शुरुआत में टीम में वापसी करने के बाद ख़्वाजा ने 16 मैचों में 69.91 की औसत से 1,608 रन बनाए, जिसमें छह शतक शामिल थे। इस बीच, करुणारत्ने ने 12 मैचों में 47.90 की औसत से 1,054 रन बनाए।

पाकिस्तान के बाबर आज़म को इस प्लेइंग इलेवन की नंबर-3 पर रखा गया है। उन्होंने इस अंतराल में 14 टेस्ट में 1,527 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने इस अंतराल में 8 शतकों की मदद से कुल 1,915 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने पिछले 24 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 17 मैचों में 52.52 की औसत से 1,208 रन बनाए हैं।

जडेजा-अश्विन और पंत को मिली जगह

इस प्लेइंग इलेवन में छठें नंबर पर भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह मिली है, जिन्होंने 12 मैचों में 37.38 की रन बनाए हैं और 23.23 की औसत से विकेट हासिल किए हैं।

सातवें नंबर पर भारत के ऋषभ पंत को रखा गया है, जो डब्लूटीसी 2021-23 साइकिल के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्होंने 12 मैचों में 43.40 की औसत और 80.81 की स्ट्राइक रेट से 868 रन बनाए थे। दिसंबर 2022 में हुई एक खतरनाक कार दुर्घटना में पंत चोटिल हो गए थे और इसलिए वह डब्लूटीसी फाइनल नहीं खेल पाएंगे।

आठवें नंबर पर भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को रखा गया है। अश्विन का औसत और स्ट्राइक रेट नाथन लियोन से बेहतर है, इसलिए उन्हें इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। अश्विन ने 13 मैचों में 19.67 की औसत से 61 विकेट चटकाएं हैं।

नौवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस को रखा गया है, जिन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 5 फाइफर की मदद से कुल 53 विकेट हासिल किए हैं। पैट कमिंस इस टीम के कप्तान भी हैं।

दसवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को रखा गया है। उन्होंने इस दौरान 13 मैचों में 21.05 की बेहतरीन औसत से 67 विकेट लिए हैं। उनके बाद ग्याहरवें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम है, जिन्होंने 40 से ज्यादा उम्र होने के बाद भी 15 मैचों में 20.37 की औसत और 2.27 की किफायती इकोनॉमी रेट से 58 विकेट चटकाएं हैं।

Quick Links