CWC 2023 : AUS vs PAK मैच में बजा 'दिल दिल पाकिस्तान' गाना, वीडियो हुआ वायरल

Neeraj
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया (PC: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया (PC: Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने पहले दो मैच जीतने के बाद, पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को तीसरे मैच में भारतीय टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में पाकिस्तान पहले खेलते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जवाबी पारी में इस टारगेट को टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

वहीं, इस हार के बाद, पाक टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने अजीबोगरीब बयान दिया था कि स्टेडियम में मैंने एक बार भी पाकिस्तान का वर्ल्ड कप थीम सांग 'दिल दिल पाकिस्तान' नहीं सुना था। उससे खिलाड़ियों को जोश मिलता है।

आज पाकिस्तान को अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों से शिकस्त मिली। हालाँकि, इस बार स्टेडियम में डीजे ने पाकिस्तानी निदेशक की बात को ध्यान में रखते हुए 'दिल दिल पाकिस्तान' गाना बजाया और इसके बावजूद उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा। अब मिकी आर्थर को इस हार के लिए कोई नया बहाना सोचना पड़ेगा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी के दौरान यह गाना खास तौर पर बजाया गया।

आप भी देखिये वीडियो:

बढ़िया शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान को मिली हार

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाये। जवाबी में इमाम-उल-हक (70) और अब्दुल्लाह शफीक (64) ने पाक टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। अब्दुल्लाह के विकेट के रूप में टीम को पहला झटका लगा।

इसके बाद, नियमित अंतराल पर पाकिस्तानी टीम के विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज आखिर तक टिक नहीं सका और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। पूरी टीम 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now