CWC 2023 : बाबर आज़म ने बेहद प्यारे अंदाज़ में केन विलियमसन का किया स्वागत, देखें स्पेशल वीडियो 

Neeraj
India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के तीसरे वार्म-अप मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) की टीमें आमने-सामने रही। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने आखिरी बार प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान एक बेहद प्यारा वाकया देखने को मिला, जिसमें बाबर आज़म (Babar Azam) कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) से गले मिलते दिखे।

दरअसल, कीवी कप्तान विलियमसन लम्बे वक्त के बाद घुटने की चोट से रिकवरी करने के बाद इस टूर्नामेंट के जरिये फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालाँकि, अभी बोर्ड उनकी फिटनेस को लेकर काफी एहतियात बरत रही है। पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान भी प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाने पहुंचे। इस दौरान बाबर ने गले लगकर उनसे मुलाकात की। इसी तरह ट्रेंट बोल्ट और शाहीन अफरीदी के बीच भी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फिर अपना-अपना अभ्यास भी किया।

आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

मेल-मिलाप।

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने एकतरफा दी मात

दिन के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में मात दी है। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 346 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 80 रनों की पारी खेली तो केन विलियमसन ने 54 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले कीवी फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। कप्तान विलियमसन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के विरुद्ध प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। बोर्ड उन्हें घुटने की चोट से पूरी तरह रिकवर होने के लिए थोड़ा और समय देना चाहता है। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में वह फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनों करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now