आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अभी तक हुए मुकाबलों का आयोजन 5 मैदानों पर हुआ है। 12 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में वर्ल्ड कप के मुकाबलों की शुरुआत होगी। इस मैदान पर इस विश्व कप के कुल 5 मैच का आयोजन होगा जिसमें पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा। इसके बाद 4 और मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें भारतीय टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर भिड़ेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को यह मुकाबला आयोजित होगा।
इस मैदान पर 50 हजार दर्शक क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठा सकते है।ं आईपीएल की फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायन्ट्स का यह घरेलू मैदान है और इस बार हुए आईपीएल सीजन में इस मैदान की पिच सवालों के घेरे में आई थी। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में वनडे में औसतन 240 रन बनते हैं। यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहता है, लेकिन आईपीएल के बाद इस मैदान की पिच में बदलाव किया गया है।
लखनऊ मैदान का इतिहास
लखनऊ के इस मैदान का उद्घाटन वर्ष 2017 में हुआ, जिसमें पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 फॉर्मेट में खेला गया। इस मैदान पर 4 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन हुआ है, तो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच केवलमात्र टेस्ट मुकाबला खेला गया है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एकमात्र एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। भारत ने सभी टी20 मैच जीते हैं तो एकमात्र वनडे मैच में टीम इंडिया को हार मिली है।
वर्ल्ड कप 2023 के लखनऊ में होने वाले सभी मैच
12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
21 अक्टूबर को नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका
29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड
3 नवंबर को नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान।