आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत 2 दिन बाद 5 अक्टूबर से हो जाएगी। पहले उद्घाटन मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी और यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में आयोजित होगा। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम के रूप में स्थापित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल समेत 5 बड़े मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला भी शामिल है।
मोटेरा स्टेडियम बना नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
मोटेरा स्टेडियम का इतिहास काफी पुराना है। साल 1982 में इसका निर्माण हुआ और पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 1984 में खेला गया था। मोटेरा स्टेडियम को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाता था लेकिन साल 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस स्टेडियम का निर्माण बड़े स्तर पर किया गया। हालांकि 9 साल बाद एक बार फिर इस स्टेडियम को दोबारा से बनाने का कार्य शुरू हुआ। साल 2020 में विश्व को 1 लाख 32 हजार की क्षमता वाला सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मिला, जिसका नाम भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया।
अहमदाबाद स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड
विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहला मुकाबला साल 1984 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसे कंगारू टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। हालांकि रिनोवेट होने के बाद इस स्टेडियम पर अभी तक 3 ही मुकाबले खेले गए, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर 19 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें 10 में जीत और 8 में हार मिली है जबकि 1 मैच रद्द रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 के अहमदाबाद में होने वाले सभी मैच
5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान
4 नवंबर को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल