12 सालों बाद, भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है। इसकी तैयारियों के लिए बीसीसीआई (BCCI) को काफी समय भी मिला था। हालाँकि, खराब मौसम की वजह से आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में कुछ ऐसी घटनाएं घटी, जिससे फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, टूर्नामेट का 14वां मैच आज इसी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच खेला जा रहा है।
मैच के दौरान श्रीलंकाई पारी के 33 ओवर के दौरान मौसम खराब हो गया। बारिश शुरू होने से पहले तेज आंधी चली, जिसमें स्टेडियम के ऊपर की छत पर लगे, वर्ल्ड कप वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स टूट कर स्टैंड्स में नीचे गिर पड़े। इस दौरान राहत वाली बात यह रही कि खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंची।
Cricket.com.au ने आंधी के बाद की कुछ तस्वीर ट्विटर पर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
शुक्र है कि हर कोई ठीक लग रहा है। तेज़ हवाओं के कारण इकाना स्टेडियम की हालत कुछ ख़राब हो गई है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अब तक दो बार बारिश का खलल पड़ चुका है। वहीं, मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 43.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 209 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उनकी फिरकी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस दिखे। उन्होंने 8 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट झटके।
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ हुए फ्लॉप
इस टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके। दिलशान मधुशंका ने दोंनो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।