CWC 2023 : क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली
क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज की टीम ने 383 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बांग्लादेश के सामने खड़ा किया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, तो अंत में हेनरिक क्लासेन की 90 रनों की तूफानी पारी एक बार फिर देखने को मिली। क्विंटन डी कॉक के लिए यह वर्ल्ड कप एक बेहतरीन सपने जैसा गुजर रहा है। अभी तक खेले 5 मुकाबलों में वह तीन शानदार शतक जड़ चुके हैं।

क्विंटन डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये, साथ ही उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट के द्वारा बनाये गए कई कीर्तिमानों को भी ध्वस्त कर दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक नामित विकेटकीपर के रूप में डी कॉक के नाम अब सबसे ज्यादा 150 या उससे ज्यादा के स्कोर दर्ज हो गए हैं। उन्होंने 150 से ज्यादा का स्कोर वनडे क्रिकेट में अभी तक 3 बार बना डाला है और इस मामले में उन्होंने आज एडम गिलक्रिस्ट (172 और 154 रन) और इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर (162 और 150 रन) को पीछे छोड़ दिया है। जोस बटलर और गिलक्रिस्ट ने दो बार यह कारनामा अपने वनडे करियर में किया है।

इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने एडम गिलक्रिस्ट के द्वारा बनाये गए 149 रनों के स्कोर को जैसे ही पार किया वैसे ही उनके नाम वर्ल्ड कप का बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया। एक नामित विकेटकीपर के रूप में वर्ल्ड कप इतिहास का उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर डी कॉक के बना डाला है। क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। क्विंटन डी कॉक ने इससे पहले वर्ल्ड कप में दो शानदार शतक श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में जड़े थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications