CWC 2023 : ग्लेन मैक्सवेल की जबरदस्त पारी से प्रेरित होकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने बोली बड़ी बात

Australia v South Africa - ICC Men
ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा था

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की ऐतिहासिक पारी कौन भूल सकता है। दुनियाभर के सभी क्रिकेटर्स उनकी जैसी पारी खेलना चाहते हैं। उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम डेविड मिलर (David Miller) है, जो दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम में बल्लेबाजी के लिहाज से लगभग वही भूमिका निभाते हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम में ग्लेन मैक्सवेल निभाते हैं।

ऐसे में मैक्सवेल की पारी ने मिलर को भी प्रेरित किया है। दक्षिण अफ्रीका के इस आक्रमक बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा,

"निस्संदेह, वैसी पारी देखना काफी खास था। वह एक एक्स-फैक्टर और मैच विनर हैं। एक मैच जो लगभग खत्म हो चुका है, उसमें बिना पैरों को हिलाए छक्के और चौके लगाना काफी प्रेरणादायक था।"

मिलर ने आगे कहा,

"हमने भी ऐसे गेम्स देखे हैं, चेज़ किए हैं, जिसमें ऐसी ही परिस्थिति में रहते कुछ खास चीजें की थी। लेकिन हां, अब क्रिकेट का स्तर जैसा होता जा रहा है, उसमें आप जब तक क्रीज पर टिके हो तब तक खुद पर विश्वास रखना होगा। आप बस गेंद का सामना करते रहिए, ओवर्स पार करते रहिए, और देखिए स्थिति कैसे बदलती है। और फिर आपको नहीं पता कि आगे क्या-क्या संभव हो सकता है। इसलिए, आपको हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए।"

बहरहाल, ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 छक्के और 21 चौके शामिल थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। वहां से ग्लेन मैक्सवेल ने अपने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 202 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसमें कमिंस ने सिर्फ 12 रनों का योगदान दिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now