CWC 2023 : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, छक्कों के मामले में इंग्लैंड का बड़ा कीर्तिमान तोड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 15 छक्के जमाये
न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 15 छक्के जमाये

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ़्रीकी (South Africa Cricket Team) बल्लेबाजों ने एक बार फिर रनों की बारिश करते हुए कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) को 358 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डर डूसेन ने शानदार शतक लगाये, तो अंत में डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुँचाया।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े लेकिन सभी बल्लेबाजों ने मिलकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड (वर्ल्ड कप 2019) के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस संस्करण में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में कुल 82 छक्के जड़ दिए है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने पिछले विश्व कप में 76 छक्के अपने नाम किये थे।

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में 68 छक्के जड़े थे तो चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में 67 छक्के जमाये थ।े आज हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 15 छक्के लगाये है, जिसमें सबसे ज्यादा 5 छक्के वैन डर डूसेन के नाम रहे जबकि 4 डेविड मिलर और 3 डी कॉक के नाम रहे। टेम्बा बवुमा, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम ने भी 1-1 छक्का जमाया।

आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्होंने इस टूर्नामेंट का अपना चौथा शतक जमाया है, जबकि उनके साथ 200 रनों की साझेदारी करने वाले वैन डर डूसेन ने भी 133 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। अंत में डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाये और स्कोर 357/4 खड़ा किया।

Quick Links