डेविड वॉर्नर ने बड़ा कीर्तिमान हासिल करके विराट कोहली को पछाड़ा, कमाल करने वाले बने पहले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी

Australia v West Indies - Men
डेविड वॉर्नर ने ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में दो बड़ी उपलब्धि हासिल की

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मंगलवार को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्‍ट्रेलियाई धरती पर अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में वॉर्नर ने केवल 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से तूफानी 81 रन बनाए।

डेविड वॉर्नर ने इस दौरान अपने टी20 करियर के 12,000 रन पूरे किए। वॉर्नर टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पहले जबकि दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने।

डेविड वॉर्नर ने भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की और फटाफट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा किया। कोहली के इस समय 11,994 रन हैं और वो 12000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने से महज 6 रन दूर हैं।

बता दें कि डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज हैं।

सबसे ज्‍यादा टी20 रन

  • क्रिस गेल - 14562
  • शोएब मलिक - 13096
  • किरोन पोलार्ड - 12625
  • एलेक्‍स हेल्‍स - 12089
  • डेविड वॉर्नर - 12033

अपनी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वॉर्नर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 3000 रन पूरे किए और वो ऐसा करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे जबकि दुनिया के सातवें बल्‍लेबाज बने। विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल, पॉल स्‍टर्लिंग और आरोन फिंच पहले यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

डेविड वॉर्नर ने बेशक आतिशि पारी खेलकर मैच का रोमांच बनाए रखा, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रही। वेस्‍टइंडीज ने पर्थ में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 183/5 का स्‍कोर बना सकी। वेस्‍टइंडीज ने 37 रन से मैच जीतकर खुद का सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप होने से बचाया। ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now