बेन स्‍टोक्‍स ने ट्रेंटब्रिज की जीत को विश्‍व कप और हेडिंग्‍ले से भी खास करार दिया

स्‍टोक्‍स ने 70 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए
स्‍टोक्‍स ने 70 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए

कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) ने कहा कि इंग्‍लैंड (England Cricket team) की न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) पर शानदार जीत खिलाड़ी के रूप में उनकी महानतम जीत है। स्‍टोक्‍स ने इस जीत को विश्‍व कप फाइनल और हेडिंग्‍ले से भी बेहतर करार दिया।

इंग्‍लैंड ने ट्रेंटब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन 299 रन का लक्ष्‍य हासिल किया। स्‍टोक्‍स ने मैच के बाद कहा, 'मैदान में हर पल का आनंद अतुल्‍नीय था। मैं सोच भी नहीं पा रहा था कि कैसे हमने 299 रन का लक्ष्‍य टेस्‍ट के आखिरी दिन 22 ओवर शेष रहते हासिल किया।'

इंग्‍लैंड को 72 ओवर में 299 रन का लक्ष्‍य मिला था, जिसे उसने 50 ओवर में हासिल किया। इंग्‍लैंड ने अपने पांचवें सबसे बड़े स्‍कोर का सफल पीछा किया और 100 से ज्‍यादा रन का लक्ष्‍य होने में उन्‍होंने सबसे तेजी से इसे हासिल किया।

जॉनी बेयरस्‍टो ने केवल 92 गेंदों में सात छक्‍के और 14 छक्‍के की मदद से 136 रन बनाए। स्‍टोक्‍स ने 70 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। स्‍टोक्‍स ने कहा, 'मैं बेयरस्‍टो के साथ कुछ देर मैदान में रहा। उसकी आंखें जमी हुई थी। जब उसकी आंखें क्रीज पर जम जाए तो उसे रोक पाना मुश्किल है। उन्‍हें बस तब खेलने दो और जो वो करना चाहते हैं, उसे करने दो।'

बेन स्‍टोक्‍स ने मैच के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस जीत का ज्‍यादा श्रेय नहीं ले सकता। हमने खतरे की तरफ दौड़ लगाई न कि पीछे हटे या एक जगह खड़े रहे। हमने यही किया। सभी ने विभिन्‍न चरणों में अपनी जिम्‍मेदारी निभाई।'

न्‍यूजीलैंड के पास एक तेज गेंदबाज की कमी थी क्‍योंकि काइल जेमिसन चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। स्‍टोक्‍स ने भी स्‍वीकार किया कि न्‍यूजीलैंड के एक तेज गेंदबाज के कम होने से हमें फायदा मिला और बाकी के गेंदबाजों को हमने जमने नहीं दिया।

इसके अलावा बेन स्‍टोक्‍स ने अपनी टीम के खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की। स्‍टोक्‍स ने कहा, 'बेन फोक्‍स दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ कीपर हैं। उसने ग्‍लव्‍स के साथ शानदार प्रदर्शन किया। आप उन्‍हें बल्‍लेबाज के रूप में प्रगति करते हुए देख सकते हैं। मैं स्‍पष्‍ट था कि ओली पोप को अपनी टीम में रखूंगा। वह शानदार खिलाड़ी है। सीनियर खिलाड़‍ियों के आस-पास रहने से उसे मदद मिलेगी।'

स्‍टोक्‍स ने बताया कि वो किस सोच के साथ तीसरे टेस्‍ट में उतरेंगे। उन्‍होंने कहा, 'हम हेडिंग्‍ले में और मजबूती के साथ उतरेंगे और इस समय यही हमारी मानसिकता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now