जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेलते हुए इंग्लैंड (England Cricket team) को ट्रेंटब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) पर पांच विकेट की जीत दिलाई। बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 14 चौके और सात छक्के की मदद से 136 रन बनाए।
इंग्लैंड को जीत के लिए 72 ओवर में 299 रन की जरूरत थी, जिसे उसने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेयरस्टो ने मैच के बाद बताया कि कप्तान बेन स्टोक्स की सलाह ने उनमें जोश भर दिया था।
बेयरस्टो ने कहा, 'बेन स्टोक्स ने कहा था नीचे शॉट खेलने के बारे में सोचना भी नहीं, बस स्टैंड्स में गेंद को पहुंचाओं। कप्तान ने जो कहा, मैंने बस वो ही करने की कोशिश की।'
टी टाइम के बाद बेयरस्टो और स्टोक्स ने खुलकर अपने शॉट्स खेले और इरादा साफ कर दिया कि वो जीत के लिए जाएंगे। बेयरस्टो ने अपनी इस पारी को सबसे शानदार में से एक करार दिया।
बेयरस्टो ने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ गेंद का पता लगाने के बारे में मैं सुनिश्चित नहीं था। बस आप और सामने गेंदबाज है तो बस अपने शॉट खेलो। यह हिस्सा थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप पीछे ले और गेंद को देखें, तो आपको क्षेत्र वहां दिखता है और आपको उसमें दाखिल होना पड़ता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए इस पारी को नंबर-1 पर नहीं रखना मुश्किल होगा। पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के बारे में काफी बातचीत हुई। कुछ तो बहुत कड़ी बातें रहीं। मगर मैं खुश हूं कि कैसे हमने पिछले कुछ सालों में इसे संभाला। इससे हमें ग्रुप के रूप में मजबूत बनने में मदद मिली। अगर हम इस उत्साह को बरकरार रखते हैं तो कुछ भी संभव है।'
अपनी पारी के बारे में बात करते हुए बेयरस्टो ने कहा, 'क्रीज पर अच्छा समय बीता। यह उनमें से एक चीज थी कि आप उस मूड में थे। आप बस खेलते रहना चाहते थे। बेन ने दूसरे छोर से कहा कि सोचने की कोई जरूरत नहीं है। इस तरह चीजें आगे बढ़ी। हम जानते थे कि मिडिल ऑर्डर में हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं। आज हमारा दिन था और कितना शानदार ये दिन रहा।'
बेयरस्टो ने कहा, 'हमने इसे वनडे मैच की तरह देखा। पिच शानदार थी। आउटफील्ड बहुत तेज थी। हम इस तरह के क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। इस तरह का दिन बहुत उत्साहजनक होता है। अगर ऐसा अभी हुआ है तो देखना होगा कि अगले कुछ महीनों में क्या होने वाला है।'