ENG vs PAK : बाबर आज़म खत्म करेंगे विराट कोहली की बादशाहत, नंबर 1 बनने से केवल कुछ रन दूर

Neeraj
बाबर आज़म और विराट कोहली (photo: Getty)
बाबर आज़म और विराट कोहली (photo: Getty)

Babar Azam Virat Kohli T20I Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। हालाँकि, बारिश का खलल पड़ने की वजह से पहला और तीसरा टी20 मैच रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे टी20 मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल किया हुई है। चौथा मुकाबला आज रात 11 बजे से खेला जाना है, जिसे जीतकर बाबर आज़म एंड कंपनी सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में बाबर के पास दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा।

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं बाबर आज़म

दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अभी पहले नंबर पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 117 मैचों में 51.75 की औसत से 4037 रन बनाये हैं। वहीं, बाबर आज़म इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवरों के कप्तान ने 118 मैचों में 41.10 की औसत से 3987 रन बनाये हैं।

ऐसे में अगर बाबर आज़म चौथे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वो किंग कोहली को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर काबिज हो जाएंगे। इसी के साथ वह कोहली के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 से रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन जायेंगे।

गौरतलब हो कि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आज़म ने 26 गेंदों में 32 रन बनाये थे। इस मैच पाकिस्तान को 23 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

इस सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगी। पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलते हुए करेगी।

वहीं, इसके बाद उसे 9 जून को टीम इंडिया से भिड़ना होगा और इस बड़े मैच का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को है। दोनों टीमें पिछली बार 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ीं थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now