‘वह कोई MS Dhoni नहीं जो...’, बाबर आजम को कप्तानी दिए जाने पर भड़का दिग्गज, PCB पर भी बोला हमला

New Zealand v Pakistan - Men
अहमद शहजाद ने बाबर आजम पर साधा निशाना

Ahmed Shehzad Slam Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान को 6 जून को अमेरिका के खिलाफ अपने सफर का आगाज करना है। टीम के सफर के आगाज से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज और लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने बाबर आजम पर जमकर निशाना साधा। अहमद शहजाद ने बाबर आजम के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी हमला बोला। शहजाद ने यह हमला पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी पर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हो रहे शो पर बोला।

बाबर आजम दोस्ती निभा रहे हैं

अहमदम शहजाद ने क्रिकेट के शो में बाबर आजम पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘बाबार आजम की बात करें तो वह दोस्ती निभा रहे हैं। वह लंबे समय से कुछ खिलाड़यों को मौके दे रहे हैं जो फॉर्म में नहीं हैं। यह अच्छी बात नहीं है। अगर मैं उन खिलाड़ियों के मैच की गिनती करूं तो आप पाएंगे कि खिलाड़ियों को इतने लंबे समय तक खेलने का मौका नहीं मिलता। अगर कोई और कप्तान होता तो फॉर्म में नहीं होने के बावजूद उन खिलाड़ियों को 35-40 मैच नहीं खिलाता।’

शहजाद ने आगे कहा कि ‘हम द्विपक्षीय सीरीज जीतने के लिए क्रिकेट नहीं खेलते हैं बल्कि आईसीसी इवेंट जीतने के लिए खेलते हैं। हमने क्या पिछले 4-5 साल से कोई आईसीसी इवेंट जीता है। अगर हम नहीं जीतते तो मैं कहूंगा कि यहां गिरोह, दोस्ती और एजेंट है जो पिछले 4-5 सालों से क्रिकेट में हेराफेरी कर रहा है।’

सरफराज अहमद की कप्तानी में मिली उपलब्धि पर अहमद ने कहा कि ‘सरफराज अहमद और उनकी टीम ने नतीजे दिए थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। आप भी इवेंट को जीतते और सही साबित होते। एक कप्तान को पांच आईसीसी इवेंट नहीं मिलते। आपको कप्तानी से हटा दिया गया और फिर वापस लाया गया। मैं मानता हूं अगर आप महेंद्र सिंह धोनी होते तो आपको वापस लाया जाता लेकिन नहीं यह शाहीन के साथ गलत है। आपने उन्हें दो मैचों के लिए कप्तान बनाया और हटा दिया।’ अहमद शहजाद के तीखे हमले के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now